RCB Vs PBKS: ‘मेरा मकसद…’, Shreyas Iyer ने रणनीति का किया खुलासा; आरसीबी को उसके घर पर हराने के लिए बनाया था प्लान

Shreyas Iyer Statement आरसीबी को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स ने हराकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में मिली जीत के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश नजर आए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने नेहार वढेरा की तारीफ की और कहा कि उनके जैसा बल्लेबाज टीम में होना चाहिए। अय्यर ने साथ ही चहल को मैच विनर प्लेयर बताया।

आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला गया। यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा, क्योंकि बारिश (RCB Vs PBKS match delay due to rain) की वजह से मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया था। काफी समय के बाद बारिश रुकने के बाद मैच को 14-14 ओवर खेलने का फैसला लिया गया।

आरसीबी की टीम ने टिम डेविड (Tim David) के 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन के दम पर 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। इसके जवाब में नेहाल वढेरा (Nehal Wadera) की साहसी पारी के दम पर पंजाब ने बारिश से बाधित मैच को 5 विकेट से अपने नाम से किया। पंजाब ने ये टारगेट 13.1 ओवर में हासिल किया। मैच में मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Shreyas Iyer ने RCB पर मिली जीत के बाद अपनी रणनीति का खुलासा किया

आरसीबी (RCB Vs PBKS) के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Statement) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि हमने विकेट को देखकर गेंदबाजी की और इस पिच पर एक नए बल्लेबाज का आकर बड़े शॉट लगाना मुश्किल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें BCCI ने Central Contract से किया ड्रॉप, ऋषभ पंत की वापसी से कटा एक का पत्ता5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें BCCI ने Central Contract से किया ड्रॉप, ऋषभ पंत की वापसी से कटा एक का पत्ता

BCCI Central Contracts Dropped Players बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जिसमें 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया। ग्रेड ए+ में रोहित विराट जडेजा

Virat Kohli is zero in front of BabarVirat Kohli is zero in front of Babar

“बाबर आज़म के सामने विराट कोहली ज़ीरो हैं”: पूर्व पाकिस्तानी कोच Mohsin Khan ने स्टार भारतीय बल्लेबाज़ का अपमान किया Pakistan’s poor performance, former player and coach Mohsin Khan made