IPL Fixing: पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, कहा- आईपीएल में ज्यादातर टीमें फिक्सर के पास

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों पर मैच फिक्सिंग आरोप लगाया है। यह दावा हाल ही में राजस्थान रॉयल्स पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद किया गया है। तनवीर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बीसीसीआई कहता है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है लेकिन सबसे बड़ी फिक्सिंग भी इसी लीग में होती है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने आईपीएल 2025 सीजन के बीच बीसीसीआई को लेकर एक चौंकान वाला दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आईपीएल की ज्यादातर टीमें फिक्सरों के साथ हैं। तनवीर ने दावा किया कि बीसीसीआई कहता है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है लेकिन, सबसे बड़ी फिक्सिंग भी इसी लीग में होती है।

तनवीर का यह दावा हाल ही में हुए विवाद के बाद आया है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स पर 2025 के मौजूदा सीजन के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था। पूर्व पाक क्रिकेटर ने अपने एक्स हैंडल पर आईपीएल फिक्सिंग का दावा किया। तनवीर ने लिखा कि बीसीसीआई बोलता है कि हमारी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, लेकिन वो तो है लेकिन फिक्सिंग भी सबसे बड़ी होती है, ज्यादातर टीमें फिक्सर के पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Most Wickets in International Cricket: Highest Wicket Taker (ODI, T20 and Test)Most Wickets in International Cricket: Highest Wicket Taker (ODI, T20 and Test)

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे, टेस्ट और टी-20 सभी प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी Players With Most Wickets In International Cricket Rank Player Wickets

ND vs ENG: बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे पांचवां और आखिरी टेस्ट, इंग्लिश कप्तान ने बयान देकर मचा दी सनसनी!ND vs ENG: बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे पांचवां और आखिरी टेस्ट, इंग्लिश कप्तान ने बयान देकर मचा दी सनसनी!

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के चार मैचों में जमकर मेहनत की है। उन्होंने जमकर गेंदबाजी की

KKR vs RR: IPL में हो गया ‘शुभारंभ’, Riyan Parag ने लगातार 6 गेंदों पर ठोक डाले 6 छक्‍के – VideoKKR vs RR: IPL में हो गया ‘शुभारंभ’, Riyan Parag ने लगातार 6 गेंदों पर ठोक डाले 6 छक्‍के – Video

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 1 रन से हरा मिली। इस मैच में राजस्‍थान के कप्‍तान रियान पराग का रौद्र रूप देखने को मिला।