SL W vs IND W: प्रतिका-हरलीन के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, भारत ने दर्ज की एकतरफा जीत

SL-W Vs IND-W Match Highlights भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को ट्राई सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से धूल चटाई। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को बारिश की वजह से 39-39 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया था। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 147 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 148 रन का टारगेट दिया।

SL-W Vs IND-W Tri-Series 1st Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को ट्राई सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से धूल चटाई। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन का स्कोर खड़ा किया।

बारिश के चलते मुकाबला 39-39 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया था। जहां श्रीलंकाई टीम पूरा 39 ओवर का खेल खेलने से पहले 147 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 29.4 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

श्रीलंका की तरफ से कोई नहीं जड़ 30 से ज्यादा रन

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम की शुरुआत हसिनी परेरा और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने की। 18 गेंद का सामना करते हुए चमारी अट्टापट्टू 7 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटी। इसके बाद हंसिमा करुणारत्ना 16 गेंद का सामना करते हुए 4 रन ही बना सकीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Most Wickets in International Cricket: Highest Wicket Taker (ODI, T20 and Test)Most Wickets in International Cricket: Highest Wicket Taker (ODI, T20 and Test)

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे, टेस्ट और टी-20 सभी प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी Players With Most Wickets In International Cricket Rank Player Wickets

Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma Divorce Petition’s Big RevelationYuzvendra Chahal & Dhanashree Verma Divorce Petition’s Big Revelation

Family Court ने गुरुवार को क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और उनकी अलग रह रही Wife Dhanashree Verma की आपसी सहमति से तलाक की संयुक्त याचिका को मंजूरी दे दी। क्रिकेटर युजवेंद्र