Womens Tri Series: भारतीय टीम ने चखा हार का स्‍वाद, निलाक्षिका सिल्वा ने ठोकी फिफ्टी

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर 275 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।

श्रीलंका ने रविवार को महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम को तीन विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर 275 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। मेहमान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष की 48 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर (30), प्रतीका रावल (35) और जेमिमा रोड्रिग्स (37) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

5 गेंद पहले ही चेज कर लिया टारगेट

श्रीलंका की तरफ से सुगंधिका कुमारी और कप्तान चामरी अटापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका ने 49.1 ओवर में सात विकेट पर 278 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। निलाक्षिका सिल्वा ने 56 रन बनाए। भारत की तरफ से सीनियर आफ स्पिनर स्नेह राणा ने 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए। श्रीलंका ने महिला वनडे में अपना दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Jasprit Bumrah बने MI के बादशाह! एक विकेट लेते ही तोड़ा लसिथ मलिंगा का पुराना IPL रिकॉर्डJasprit Bumrah बने MI के बादशाह! एक विकेट लेते ही तोड़ा लसिथ मलिंगा का पुराना IPL रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Most Wickets for MIआईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए

LSG vs DC: मयंक यादव की वापसी से लखनऊ का पलड़ा भारी, दिल्‍ली से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी ‘पंत ब्रिगेड’LSG vs DC: मयंक यादव की वापसी से लखनऊ का पलड़ा भारी, दिल्‍ली से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी ‘पंत ब्रिगेड’

लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच इकाना स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। लखनऊ की कोशिश अपने होमग्राउंड पर दिल्‍ली से पिछली हार का बदला लेने

बीच मैच बल्लेबाज की जेब से गिरी ऐसी चीज, छिड़ गया नया विवाद; जानें क्या कहता है क्रिकेट का नियमबीच मैच बल्लेबाज की जेब से गिरी ऐसी चीज, छिड़ गया नया विवाद; जानें क्या कहता है क्रिकेट का नियम

काउंटी चैंपियनशिप के चौथे राउंड के दूसरे दिन के खेल में लंकाशायर के गेंदबाज टॉम बेली ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर ग्लूस्टरशायर के खिलाफ अपनी टीम के पहले इनिंग स्कोर