Trance of Kuberaa Teaser: धनुष की फिल्म का धांसू टीजर हुआ आउट, नागार्जुन और रश्मिका ने खींचा ध्यान

धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेर का धांसू टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में नागार्जुन एक फैमिली मैन के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं धनुष अलग किरदार में दिख रहे हैं। रश्मिका के किरदार को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। शेखर कम्मुला की निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म का टीजर (Trance of Kuberaa Teaser) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रश्मिका मंदाना साउथ और बॉलीवुड दोनों फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्हें सलमान खान की सिकंदर में देखा गया। फैंस को मूवी में उनका किरदार पहली 40 मिनट के अंदर खत्म होना अच्छा नहीं लगा। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ धनुष और नागार्जुन भी लीड रोल में नजर आएंगे।

मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करते हुए इसका दमदार टीजर जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के टीजर में क्या कुछ खास देखने को मिला है और इसकी रिलीज डेट पर कोई अपडेट आया है या नहीं।

कैसा है कुबेर फिल्म का टीजर?

कुबेर फिल्म के हालिया रिलीज हुए टीजर में नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना ने चंद मिनटों के अंदर लोगों को इंप्रेस कर दिया है। फिल्म के टीजर में पैसों का ढेर देखकर लोग हैरान भी हुए। इस एक्शन ड्रामा फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शेखर कम्मुला की निर्देशित मूवी का सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब इसकी शानदार झलक देखने के बाद एक्साइटमेंट डबल हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *