‘पैसे के आगे झुका BCCI’, अश्विन की पोस्‍ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका! जानें क्‍या है पूरा माजरा

रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर उनके नाम से चल रहे एक फर्जी बयान की आलोचना की है। एशिया कप 2025 का शेड्यूल हाल ही में जारी हुआ था। 14 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होना है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए फैंस ने इस मुकाबले की निंदा की। भारत पाकिस्तान मैच को लेकर बयान से अश्विन को जोड़ा गया।

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर उनके नाम से चल रहे एक फर्जी बयान की कड़ी आलोचना की है। हाल ही में एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हुआ था। ग्रुप स्‍टेज में 14 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होना है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए फैंस ने इस मुकाबले की निंदा की। भारत पाकिस्तान मैच को लेकर एक विवादास्पद बयान से अश्विन को गलत तरीके से जोड़ा गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्‍ट में दावा किया गया कि अश्विन ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत पाकिस्तान मैच कम पैसे लगे होने के कारण रद कर दिया गया, जबकि एशिया कप में यही मैच पैसों के कारण खेला जाएगा। इस फर्जी पोस्ट में अश्विन के हवाले से कहा गया, “पैसे की मात्रा ने देशभक्ति का स्तर तय किया।”

अश्विन ने एक्‍स पर इस दावे का खंडन किया है। उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा, “मुझे इस झूठी खबर से मत जोड़िए। शर्म आनी चाहिए उन लोगों पर जो ये सब फैला रहे हैं।” वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच 20 जुलाई को आधिकारिक रूप से रद कर दिया गया था। बाद में आयोजकों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। साथी ही फैं और पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को हुई ठेस को स्वीकार किया। कुछ भारतीय प्‍लेयर्स ने इस मैच से नाम वापस ले लिया था।

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में यूएई और ओमान को भी जगह दी गई है। इस बार 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर फोर में जगह बनाएंगी। सुपर फोर में प्रत्येक टीम अन्य तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। सुपर फेर की दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

SRH vs MI: अरे हाय-हाय ये किस्मत! बिना आउट हुए ईशान किशन लौटे पवेलियन, ईमानदारी हैदराबाद को पड़ गई भारीSRH vs MI: अरे हाय-हाय ये किस्मत! बिना आउट हुए ईशान किशन लौटे पवेलियन, ईमानदारी हैदराबाद को पड़ गई भारी

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को चौंका दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन की ईमानदारी उनकी