भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को संन्यास का एलान कर दिया है। इसके बाद पुजारा ने उन चार गेंदबाजों के नाम बताए हैं जिनको खेलना उनके लिए काफी मुश्किल होता था। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और नंबर-3 के शानदार बल्लेबाज रहे।
- चेतेश्वर पुजारा ने लिया क्रिकेट से संन्यास
- चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए खेले 103 टेस्ट
- राहुल द्रविड़ के बाद भारत की नई दीवार कहे जाते थे पुजारा
ये हैं वो चार गेंदबाज
पुजारा ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें किन गेंदबाजों के सामने परेशानी होती थी। पुजारा ने कहा, “मेरे पूरे करियर के दौरान डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, जेम्स एंडरसन और पैट कमिंस उन गेंदबाजों में से रहे हैं जिनको खेलना मेरे लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।”
साउथ अफ्रीका के स्टेन के सामने पुजारा का औसत 30 और मोर्केल के खिलाफ उनका औसत 19 का रहा है। इन दोनों ने पुजारा को छह-छह बार आउट किया है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के खिलाफ उनका औसत 21.80 का रहा है। पुजारा 12 बार इस गेंदबाज का शिकार बने हैं। कुछ यही हाल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के सामने रहा है। इस गेंदबाज ने पुजारा को आठ बार आउट किया है।
ऐसा रहा करियर
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 103 मैच खेले हैं जिनमें 43.60 की औसत से कुल 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। पुजारा ने पांच बार वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें सिर्फ 51 रन बनाए हैं। टी20 में वह भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके। जहां तक फर्स्ट क्लास का बात है तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 278 मैचों में 51.82 की औसत, 66 शतक और 81 अर्धशतकों की मदद से 21,301 रन बनाए हैं।