Suryakumar Yadav बने नंबर-1, IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा; रैना भी छूटे पीछे

Suryakumar Yadav 4000 runs in IPL सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 33 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। सूर्या इस आकंड़े को पूरा करने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बने जबकि आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले गेंद के हिसाब से सूर्यकुमार यादव सबसे तेज ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया। सूर्या ने आईपीएल इतिहास में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को पछाड़ा दिया है। सूर्यकुमार यादव ने यह खास उपलब्धि लखनऊ के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान हासिल की। यह कारनामा सूर्या ने अपने 160 आईपीएल मैच की 145 पारी के दौरान हासिल किया। सूर्या ने मैच में 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर मुंबई की टीम की पारी में अहम योगदान दिया। 

Suryakumar Yadav बने नंबर-1

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav 4000 runs in IPL) ने लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 33 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। सूर्या इस आकंड़े को पूरा करने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बने, जबकि आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले गेंद के हिसाब से सूर्यकुमार यादव सबसे तेज ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

How Rohit Sharma and his Indian team have been dominating ICC tournamentsHow Rohit Sharma and his Indian team have been dominating ICC tournaments

2023-25 ​​के बीच भारत ने ICC टूर्नामेंट में किसी भी पुरुष टीम के लिए सबसे प्रभावशाली रहा। Twenty three wins in 24 completed matches. That’s India’s record in the last

52 साल में पहली बार… Hayley Matthews ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्ट्रेचर पर लौटीं पवेलियन; वापस आकर जड़ा शतक52 साल में पहली बार… Hayley Matthews ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्ट्रेचर पर लौटीं पवेलियन; वापस आकर जड़ा शतक

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने लाहौर में महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह एक वनडे मैच में चार विकेट और